इन दिनों पूजा भट्ट ‘बिग बॉस ओटीटी-२’ के घर में हैं। दर्शकों के साथ ही घरवाले भी उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। हर कोई पूजा के साथ समय बिता रहा है और अपने दिल की बात कर रहा है। पूजा ने शो में अपनी टूटी हुई शादी और बच्चों के बारे में बात की। उन्होंने अपने पिता मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट से लेकर शराब की लत से बाहर निकलने तक के बारे में बताया। पूजा भट्ट ने रेस्टोरेंट के मालिक और वीडियो जॉकी मनीष मखीजा के साथ शादी की, जो केवल ११ साल चली और दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। इस शादी के बारे में बात करते हुए पूजा ने कहा, `मेरी शादी को करीब ११ साल हो गए थे, फिर हमने तय किया कि कुछ ठीक नहीं है और नहीं चल पा रहा है। जिंदगी में एक मौका मिलता है। वे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा थे। वे बहुत अच्छे इंसान हैं और हमारे बीच बहुत अच्छी बनती थी।’ बच्चों के बारे में नहीं सोचा? तो इस पर पूजा भट्ट ने कहा, `उनसे अच्छा (मनीष मखीजा) पिता कोई नहीं हो सकता। लेकिन उस वक्त पर मैं बच्चों के लिए तैयार नहीं थी। मुझे बच्चे चाहिए और मुझे बच्चों से बहुत प्यार है। लेकिन उस वक्त मुझे बच्चे नहीं चाहिए थे। मैं झूठ नहीं बोल सकती।