मुख्यपृष्ठग्लैमरजैकलीन बिना जिया न जाए...

जैकलीन बिना जिया न जाए…

फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर का प्यार किसी से छिपा नहीं है। जेल में कैद होने के बाद भी सुकेश जैकलीन के लिए अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं। इस बार भी उन्होंने जैकलीन को बेबी गर्ल बुलाते हुए उनके लिए `लापता लेडीज’ का ओ सजनी रे… गाना डेडिकेट किया है। अपने लव लेटर में सुकेश ने जैकलीन से कहा है कि उसे उसकी नई तस्वीरें ब्यूटीफुल लग रही हैं। उसने `लापता लेडीज’ के गाने सजनी को डेडिकेट करते हुए कहा कि इसकी हर लाइन एक्ट्रेस के लिए उसके इमोशन को दिखाती है। इसके अलावा यह भी बताया कि जैकलीन को देखे बिना और मिले बिना दिन और रात बिताना उसके लिए मुश्किल हो रहा है।

अन्य समाचार