मुख्यपृष्ठग्लैमरपल्लू पर पैर

पल्लू पर पैर

फिलहाल तो मीडिया में नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज ‘आईसी ८१४ : द कंधार हाईजैक’ छाई हुई है। हाईजैकर्स का नाम ये नहीं वो था, ये गलत दिखाया, वैसा नहीं हुआ था, पर चर्चाएं जारी हैं। जब सीरीज की चर्चा होगी तो इसके कलाकारों की भी होगी। आईसी ८१४ के वैâप्टन बने अभिनेता विजय वर्मा भी अपने उत्कृष्ट अभिनय के लिए खूब तारीफें बटोर रहे हैं। इसी बीच मुंबई में इस वेब सीरीज के एक इवेंट में वैâप्टन वर्मा ने गलती से अभिनेत्री पूजा गौर की साड़ी के पल्लू पर पैर रख दिया। पूजा के टोके जाने के बाद वे पीछे हटे और उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगी। बस शुरू हो गई वाहवाही। कई पैंâस ने विजय के इस जेस्चर के लिए उनकी तारीफ की है।

अन्य समाचार