ऋतुराज गायकवाड़ को बनाया गया चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान
अभिषेक कुमार पाठक / मुंबई
इस बार क्रिकेट पैंâस को एक बड़ा झटका लगा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरुवार को सभी क्रिकेट प्रशंसकों को चौंका दिया। इंडियन प्रीमियर लीग २०२४ से पहले ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया। मुंबई इंडियंस की कमान रोहित शर्मा से लेकर हार्दिक पांड्या को दी ही गई थी की इस बार धोनी से कप्तानी लिए जाने की खबर ने थाला के पैंâस को झटका दे दिया है। ऋतुराज गायकवाड़ एमएस धोनी की जगह लेंगे, बता दें की वैâप्टन कूल ने अब तक सीएसके के साथ ५ खिताब जीतकर रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की है। दरअसल, हर सीजन की तरह आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले सभी टीमों के कप्तान ट्रॉफी के साथ फोटोशूट करते हैं। इस सीजन में भी ऐसा ही हुआ, जहां सभी १० टीमों के कप्तान को फोटोशूट के लिए बुलाया गया। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तानों एमएस धोनी इस तस्वीर में नजर नहीं आए। उनकी जगह टीम के युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को भेजा गया। सीएसके की ओर से भी अब ये साफ कर दिया गया है कि गायकवाड़ इस सीजन टीम की कप्तानी करेंगे।
धोनी होते सबसे उम्रदराज कप्तान
यदि धोनी कप्तान रहते तो इंडियन प्रीमियर लीग २०२४ में एक तरफ जहां ४२ साल की उम्र में महेंद्र सिंह धोनी सीएसके टीम की बागडोर संभालते नजर आते तो वहीं गुजरात टाइटंस की कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल के हाथों में होती जो २२ साल के हैं। इस सीजन में शुभमन गिल सबसे युवा कप्तान के तौर पर लीग में खेलते तो वहीं धोनी इस लीग के सबसे उमरदराज कप्तान होते। शुभमन गिल को इसी सीजन में इस टीम (गुजरात) का कप्तान बनाया गया है अब हार्दिक पांड्या ने गुजरात टीम का साथ छोड़कर मुंबई इंडियंस का हाथ थाम लिया था। गुजरात की टीम आईपीएल में सिर्फ २ साल पुरानी है, लेकिन इस टीम का प्रदर्शन पिछले दो सीजन में दमदार रहा है।