सामना संवाददाता / अमृतसर
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह मौजूदा लोकसभा चुनावों के दौरान राज्य में भारतीय जनता पार्टी के प्रचार अभियान से बिल्कुल नदारद रहे। वे गुरुवार को पटियाला में हुई पीएम मोदी की रैली में भी नहीं दिखाई पड़े। इस सीट से उनकी पत्नी परनीत कौर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। इस समय चल रहे लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी की यह पहली रैली थी।
कैप्टन अमरिंदर सिंह के एक करीबी ने बताया कि पूर्व सीएम ने बुधवार को पीएम मोदी को लेटर लिखकर बताया था कि वह रैली में शामिल नहीं हो पाएंगे। उनकी तबीयत खराब है। उन्होंने आगे बताया कि अमरिंदर ने ही पीएम मोदी से अनुरोध किया था कि वे पटियाला में उनकी पत्नी के समर्थन में रैली करें। कैप्टन अमरिंदर सिंह उस समय भी गायब रहे थे जब उनकी पत्नी परनीत नॉमिनेशन फाइल करने के लिए गईं थी। पंजाब के बीजेपी के प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह ने बताया कि अमरिंदर सिंह अस्वस्थ्य हैं। प्रीतपाल सिंह इस समय पटियाला लोकसभा सीट से पार्टी के प्रभारी हैं।
स्वास्थ्य समस्या के चलते प्रचार से गायब
बलियावाल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह इसी वजह से अपनी पत्नी के नॉमिनेशन में भी नहीं जा सके थे। बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई। हम उनके चुनाव प्रचार में शामिल होने का इंतजार कर रहे थे कि उन्हें गैस्ट्रोएंटेराइटिस हो गया। उन्हें ड्रिप लगी हुई थी और वे थका हुआ महसूस कर रहे थे। पीएम मोदी ने जिस दिन यह रैली की थी उस दिन यह तय किया गया था कि वे उनके साथ मंच पर नजर आएंगे। हालांकि, वह काफी कमजोर महसूस कर रहे थे और बोल नहीं सके थे। उन्होंने रैली में शामिल नहीं होने की वजह से पीएम मोदी को एक लेटर लिखा था। इसको उनकी पत्नी ने मंच पर पीएम मोदी को दिया था।