मुख्यपृष्ठखेलरिजवान को कप्तान का धोखा

रिजवान को कप्तान का धोखा

पाकिस्तान की टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज रिजवान को उन्हीं की टीम के कप्तान शान मसूद ने धोखा दिया है। बता दें कि पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच खेल रही है। गुरुवार को दूसरे दिन पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने चौंकानेवाला फैसला लिया। उन्होंने ११३ ओवर बाद पाकिस्तान की पारी घोषित कर दी। मसूद ने ये फैसला ऐसे समय में लिया, जब मोहम्मद रिजवान डबल सेंचुरी के करीब थे। रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी कर २३९ गेंदों में ११ चौके-३ छक्के ठोक नाबाद १७१ रन बना लिए थे। शान मसूद ने ४४८ रन पर पाकिस्तान की पारी घोषित की। मसूद के इस फैसले पर कुछ फैंस सवाल उठा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ इसे मैच जीतने की रणनीति के तौर पर देख रहे हैं। वहीं अगर रिजवान डबल सेंचुरी लगाते तो बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते। वह ऐसा करने वाले पाकिस्तान के सिर्फ तीसरे विकेटकीपर बन जाते। जबकि २३३ रन बनाते ही वह विकेटकीपर के तौर पर एंडी फ्लावर का सबसे ज्यादा रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ देते।

अन्य समाचार