मुख्यपृष्ठनए समाचारट्रैक्टर से भिड़ी कार... 6 की मौत

ट्रैक्टर से भिड़ी कार… 6 की मौत

सामना संवाददाता / जयपुर

राजस्थान में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह हुए कार एक्सीडेंट में 6 लोगों की मौत हो गई। सवाई माधोपुर जिले में हुए इस सड़क हादसे में 2 बच्चे भी घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार, कार सवार परिवार सीकर के खंडेला से रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर जा रहा था। रविवार सुबह 8 बजे बौंली (सवाई माधोपुर) थाना क्षेत्र में बनास पुलिया के पास उनकी कार एक ट्रैक्टर से भिड़ गई। हादसे में परिवार के दो भाइयों, उनकी पत्नियों, एक बुआ और एक दोस्त की मौत हो गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव ने बताया कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। शवों को बमुश्किल निकाला जा सका। हादसे में अनीता पत्नी मनीष शर्मा, संतोष पत्नी गजानंद शर्मा, कैलाश पुत्र रामअवतार शर्मा, पूनम पत्नी सतीश शर्मा, मनीष पुत्र रामावतार शर्मा व सतीश शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक्सीडेंट में घायल दो बच्चों को पहले बौंली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया गया। इसके बाद इन्हें जयपुर रेफर किया गया है। परिवार मूलत: झुंझुनू जिले के मुकंदगढ़ का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में सीकर जिले के खंडेला में रह रहा था।

अन्य समाचार