सामना संवाददाता / मुंबई
गोवंडी के बैगनवाड़ी में एक गड्ढे में एक कार अचानक गिर गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कार चालक को कोई चोट नहीं आई। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह से गड्ढे में गिरी कार और ड्राइवर को बाहर निकाला। घटनास्थल पर मौजूद वकील खान नामके एक व्यक्ति ने बताया कि कार के पलटने की जोर की आवाज आई, जिसे सुनकर सभी लोग मदद के लिए भागे और पहले चालक फिर गाड़ी को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने आगे बताया कि यहां की सड़क पर आरसीसी काम के लिए गड्ढे खोदे गए हैं, लेकिन इस गड्ढे के इर्दगिर्द न तो कोई घेरा बनाया गया और न ही कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया। वहीं नौशाद शेख नामके एक अन्य शख्स ने बताया कि रमजान महीने के पहले सड़क निर्माण के लिए इस गड्ढे को ईगल इंफेरा नामकी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी ने खोदा था, लेकिन दो महीने का समय गुजर जाने के बाद भी काम पूरा नहीं हुआ। इस गड्ढे में इससे पहले भी कई बच्चे और दुपहिया वाहन चालक गिर चुके हैं, इस परेशानी को लेकर नौशाद शेख ने कंस्ट्रक्शन कंपनी को अवगत भी कराया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। स्थानिक लोगों का कहना हैं की मनपा सड़क निर्माण विभाग के अधिकारी इतने हादसे होने के बावजूद भी क्यों चुप्पी साधे हुए हैं? क्या वे किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं?