प्यार और करियर में बहुत फर्क होता है। मगर कभी-कभी इंसान के करियर पर प्यार भारी पड़ जाता है। सिंगर- एक्ट्रेस सबा आजाद ने सुपरस्टार रितिक रोशन से प्यार क्या किया कि उनका करियर हिचकोले खाने लगा। उनका मतलब सबा आजाद का। असल में सबा एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। इसका मतलब है कि वे डबिंग भी करती हैं। खासकर विज्ञापन फिल्मों की। मगर जब से रितिक रोशन के साथ वे रिलेशनशिप में आई हैं, लोगों ने उन्हें काम देना ही बंद कर दिया। अब भला रितिक के साथ जो डेट कर रही हो उसे पैसों की क्या कमी हो सकती है, शायद यही सोच कर लोगों ने सबा को काम नहीं दिया। अब २ साल बाद सबा को काम मिला तो उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना फोटो शेयर करके खुशी जताने के साथ ही उन लोगों को आड़े हाथों भी लिया, जिन्होंने उन्हें काम देना बंद कर दिया था। अब सबा को कौन समझाए कि सुपरस्टार से प्यार करने के बाद राह में ऐसी छोटी-मोटी मुश्किलें तो आएंगी ही।