भदोही। भदोही से समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग पर भदोही कोतवाली में देर रात मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा श्रम प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह ने पिछले दिनों विधायक आवास पर एक नाबालिग नौकरानी के आत्महत्या एवं एक दूसरी नाबालिग किशोरी के मिलने के मामले में दर्ज कराया गया है।
नौकरानी आत्महत्या प्रकरण को लेकर विधायक जाहिद जमाल बेग की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। नाबालिग नौकरानी की आत्महत्या के बाद श्रम प्रवर्तन विभाग, बाल कल्याण समिति और जिला प्रोबेशन विभाग ने विधायक के निजी आवास पर छापा मारा था जहां से एक और किशोरी (15) को बरामद किया गया था। यह भदोही कोतवाली के सर्रोई गाँव की रहने वाली है। यह दो साल से काम कर रही थी।
जबकि नाबालिग नौकरानी की आत्महत्या और दूसरी नाबालिक नौकरानी मिलने से विधायक पूरी तरह श्रम कानून के तहत आरोपित हो चले हैं। इस मामले में भदोही के श्रम प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह ने भदोही कोतवाली में सपा विधायक और उनकी पत्नी सीमा बेग के खिलाफ श्रम कानून के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। क्योंकि आत्महत्या करने वाली नाजिया पिछले नौ साल से विधायक के यहाँ काम कर रही थी। छापेमारी में श्रम विभाग विधायक के निजी आवास पर एक और नाबालिग किशोरी को काम करते हुए मुक्त कराया था। नाबालिग बच्चों से काम लेना श्रम अधिनियम के तहत गैरकानूनी है।
श्रम विभाग की छापेमारी के दौरान विधायक के आवास से बरामद मुक्त नाबालिग किशोरी ने आरोपित किया था कि उसे बगैर पैसे दिए काम कराया जाता था और प्रताड़ित भी किया जाता था। आत्महत्या करने वाली नाजिया भी काम के दबाव से भागना चाहती थी। फिलहाल इस मामले में भदोही विधायक की समस्या बढ़ती जा रही है। विधायक के खिलाफ मुकदमे को लेकर भदोही की राजनीति भी गरमा गई है। इस मामले में श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं विधायक से बात करने की कोशिश की गईं, लेकिन मोबाइल बंद बता रहा था।
उल्लेखनीय हो कि सपा विधायक जाहिद बेग के भदोही शहर स्थिति निजी आवास पर घरेलू कार्य करने वाली एक नाबालिक किशोरी का शव 09 सितंबर की सुबह पंखे से लटकता मिला था। आत्महत्या करने वाली युवती नाजिया (17) पुत्री इमरान निवासी कांशीराम आवास कॉलोनी मामदेवपुर की रहने वाली थी। वह विधायक के यहाँ काफी समय से घरेलू काम करती थी। विधायक का निजी मोहल्ला मालिकाना भदोही कस्बे में है।