गोविंद पाल / नई मुंबई
नई मुंबई के वाशी में व्यवसाय करने वाली एक महिला से रिश्वत मांगने वाले तीन लोगों पर एपीएमसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
महिला ने बताया कि तीन लोग उसके व्यवसाय के पास आए और बोले कि उसके पति पर दर्ज पुराने ड्रग्स केश की जांच के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच से आए हैं। हालांकि, उन लोगों से जब पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा गया तो उन्होंने पहचान पत्र पुलिस का न दिखाकर पत्रकारिता का दिखाया, जिसके पश्चात वो लोग महिला के पति को भाड़े के रिक्शे में बिठाकर कांदा-बटाटा मार्केट तक ले गए। वहां फिर भाड़े पर ही एक टैक्सी को मुंबई की तरफ लेकर गए, जिसके बाद उन लोगों ने महिला से कहा कि अगर वो अपने पति को बचाना चाहती है तो उन्हें 50 हजार रुपए दे, वरना उसे जेल भिजवा देंगे, जिसके बाद महिला को उन पर शक हुआ और उसने एपीएमसी पुलिस स्टेशन में जाकर मामला दर्ज करवाया।