मुख्यपृष्ठनए समाचारकांग्रेस शासित राज्यों में होगी जातीय जनगणना ...कांग्रेस नेता राहुल गांधी का...

कांग्रेस शासित राज्यों में होगी जातीय जनगणना …कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बड़ा एलान

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
पांच राज्यों के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा के बीच कांग्रेस वर्किंग कमेटी की कल सोमवार (९ सितंबर) को बैठक हुई। सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्प्रâेंस को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में जातीय जनगणना कराई जाएगी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि, हमने सर्वसम्मति से सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में जातीय जनगणना पर सहमति जताई है। ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल ज्यादातर दल जातिगत जनगणना के साथ हैं। दिल्ली में कांग्रेस के मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमि‍ित‍ की बैठक में जाति‍गत जनगणना पर हमारी चर्चा हुई और सबने इसका समर्थन किया। कांग्रेस के मुख्‍यमंत्री राजस्थान, हिमाचल, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में जाति‍ आधारि‍त गणना का काम कराएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने यह निर्णय लिया है कि हम जाति आधारित गणना को लागू करेंगे। हम भाजपा पर दबाव बनाकर, उनसे ये काम कराएंगे। अगर ये काम भाजपा नहीं करती है, तो वे रास्ता छोड़ दें। जहां तक ‘इंडिया’ गठबंधन का सवाल है, मुझे लगता है कि ज्यादातर पार्टियां इसका समर्थन करेंगी। हो सकता है कि कुछ दल ऐसे हों, जो इसका समर्थन न करें। लेकिन हमें कोई समस्या नहीं है, लेकिन अधिकतर पार्टियां इसका समर्थन करेंगी। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वे जाति जनगणना करने में असमर्थ हैं। हमारे ४ में से ३ सीएम ओबीसी वर्ग से हैं। भाजपा के १० सीएम में से सिर्फ एक सीएम ओबीसी वर्ग से है। भाजपा के कितने सीएम ओबीसी वर्ग से हैं? प्रधानमंत्री ने ओबीसी के लिए कोई काम नहीं किया बल्कि उन्हें मुख्य मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।

अन्य समाचार