मुख्यपृष्ठखेलमैच में कैच ही तो मेन है...!

मैच में कैच ही तो मेन है…!

आईपीएल का अपना ही एक अलग क्रेज रहा है। बड़े से लेकर बूढ़ों तक सभी आयुवर्ग के लोग इसे देखना पसंद करते हैं। आईपीएल के मैचेस इसलिए भी रोचक होते हैं क्योंकि यहां हर गेंद पर खिलाड़ियों की किस्मत बदलती है। और हार का सामना करनेवाली टीम अचानक जीत जाती है। यहां हर रन, हर एक्स्ट्रा, हर ड्रॉप कैच, कुछ भी छोटी से छोटी बात भी मैच का रुख बदल देती है। ऐसा ही कुछ राजस्थान और चेन्नई के बीच मैच में भी देखने को मिला। मोईन अली के ड्रॉप कैच चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को काफी भारी पड़े। मोईन अली ने मैच में दो कैच ड्रॉप किए और एक रन आउट का मौका भी गंवाया, जो उनकी टीम के लिए काफी नुकसानदायक साबित हुआ। जहां एक ओर मोईन अली के कैच ड्रॉप करने पर महेंद्र सिंह धोनी हैरान नजर आए, वहीं रवींद्र जडेजा काफी गुस्सा हो गए थे। मोईन अली ने जब देवदत्त पडिक्कल को जीवनदान दिया, तब वह १४ रन पर खेल रहे थे। इसके बाद पडिक्कल ने २६ गेंद में पांच चौकों के साथ ३८ रन की पारी खेली। पडिक्कल और बटलर ने रॉयल्स के लिए ४१ गेंदों में ७७ रन की सबसे बड़ी साझेदारी निभाई। महीष तीक्ष्णा के ओवर की पहली गेंद पर मोईन अली ने देवदत्त पडिक्कल का स्लिप में बेहद आसान कैच छोड़ दिया। मोईन अली के इस कैच ड्रॉप से जहां गेंदबाज का चेहरा उतर गया। वहीं विकेट के पीछे खड़े धोनी भी हैरान रह गए। धोनी के रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अन्य समाचार