रेव पार्टी की चकाचौंध ही ऐसी होती है कि सितारों का मन उधर खिंचा चला आता है। साउथ की मशहूर अभिनेत्री हेमा का भी दिल पार्टी में जाने को मचल गया और फिर वे बंगलुरु के पास एक फॉर्महाउस पर आयोजित रेव पार्टी में जा पहुंचीं। तेज संगीत, रंग-बिरंगी रोशनी और मदहोश शमा…हर कोई मस्ती में डूब उतरा रहा था। पार्टी में करीब २५० लोग मजा कर रहे थे। पर यह क्या…तभी कर्नाटक पुलिस ने फॉर्महाउस पर छापा मार दिया। जोरदार भगदड़ मची। मगर पुलिस ने वहां मौजूद सभी लोगों को पकड़ा और उनके सैंपल ले लिए कि उन्होंने ड्रग्स लिया था या नहीं। अब भला ड्रग्स के बिना कहीं रेव पार्टी होती है? बस सोशल मीडिया पर हेमा निशाने पर आ गर्र्इं। कॉमेडियन-एक्ट्रेस हेमा ने तमिल, तेलुगु और कन्नड़ इंडस्ट्री में २५० से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। अब इस घटना के बाद लोगों ने जमकर हेमा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। ऐसे में हेमा को भी सफाई देनी पड़ी है। हेमा का कहना है कि वे तो इस रेव पार्टी में शामिल ही नहीं थीं और यह खबर झूठी है। बकौल, हेमा वे हैदराबाद में अपने फार्महाउस में चिल कर रही थीं और बंगलुरु रेव पार्टी से उनका कोई संबंध नहीं है। उन्होेंने अपने बारे में झूठी खबरें पैâलाने का आरोप भी मढ़ डाला। वैसे दावा किया जा रहा है कि हेमा का ब्लड सैंपल पुलिस ले चुकी है और जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जाएगा।