मुख्यपृष्ठग्लैमरकिया ट्रैफिक जाम

किया ट्रैफिक जाम

फिल्म ‘भूल भुलैया-२’ में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करनेवाले कार्तिक आर्यन के करियर को इस फिल्म के बाद एक नई उड़ान मिली। अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘भूल भुलैया-३’ को लेकर लगातार सुर्खियां बटोरनेवाले कार्तिक हाल ही में शुरू हुई इस फिल्म की शूटिंग में बेहद व्यस्त हैं। इसी बीच फिल्म के सेट से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई, जिसमें कार्तिक बीच सड़क पर ट्रैफिक रोकते नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि इस फोटो को खुद ‘भूल भुलैया’ के रूह बाबा यानी कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। फोटो में आप देख सकते हैं कि वो सिटी ऑफ जॉय के नाम से मशहूर कोलकाता के मशहूर हावड़ा ब्रिज पर सड़क के बीचों-बीच खड़े नजर आ रहे हैं और उनके पीछे टैक्सियों की कतार नजर आ रही है, जो यह बताने के लिए काफी है कि एक्टर ने हावड़ा में ट्रैफिक जाम कर दिया है। रूह बाबा के लुक में कार्तिक आर्यन बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- कैसे हो कोलकाता। कार्तिक द्वारा शेयर की गई इस फोटो पर फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। फिल्म ‘भूल भुलैया-३’ में कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी।

अन्य समाचार