मुख्यपृष्ठनए समाचार‘सीबीआई’ को सीबीआई ने दबोचा! ...भोपाल नर्सिंग कॉलेज घोटाले में रिश्वतखोरी पर...

‘सीबीआई’ को सीबीआई ने दबोचा! …भोपाल नर्सिंग कॉलेज घोटाले में रिश्वतखोरी पर कार्रवाई

सामना संवाददाता / भोपाल
केंद्र अपनी जांच एजेंसी सीबीआई का इस्तेमाल विपक्ष को परेशान करने में करती है। पर यह सीबीआई भी भ्रष्ट है। इसका सबूत एमपी में देखने को मिला है। यहां एक रिश्वतखोर सीबीआई अधिकारी को सीबीआई ने ही गिरफ्तार किया है। उक्त अफसर ने एक मामले में १० लाख रुपए मांगे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई इंस्पेक्टर १० लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। खास बात यह है कि इस सीबीआई इंस्पेक्टर पर मप्र के नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच की जिम्मेदारी है। सीबीआई टीम ने रविवार को प्रोफेसर कॉलोनी स्थित सीबीआई इंस्पेक्टर के घर पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। घर की तलाशी लेने पर ७ लाख ८८ हजार रुपए नकद और १००-१०० ग्राम के सोने के बिस्किट भी मिले हैं। सीबीआई इंस्पेक्टर को रिश्वत देने के मामले में सीबीआई ने भोपाल के मलय कॉलेज ऑफ नर्सिंग के चेयरमैन व प्रिंसिपल और एक मीडिएटर को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद चारों आरोपियों को भोपाल में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया गया, जहां से सभी आरोपियों को २९ मई तक रिमांड पर भेज दिया गया है।

अन्य समाचार