मुख्यपृष्ठनए समाचारमनपा स्कूलों में लगें सीसीटीवी...सुरक्षा गार्डों की हो नियुक्ति...   शिवसेना ने सौंपा...

मनपा स्कूलों में लगें सीसीटीवी…सुरक्षा गार्डों की हो नियुक्ति…   शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन

भिवंडी। बदलापुर में हुए लैंगिक अत्याचार के बाद भिवंडी में बच्चियों की सुरक्षा को लेकर शिवसेना आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। मनपा शिक्षण विभाग के उपायुक्त को दिए ज्ञापन में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) शहरप्रमुख ने मनपा स्कूलों में सीसीटीवी वैâमरा, स्कूल के बाहर सुरक्षा गार्ड तैनात करने सहित सात सूत्रीय मांग की है। मनपा शिक्षा विभाग के उपायुक्त बालाराम जाधव को दिए ज्ञापन में शिवसेना शहरप्रमुख प्रसाद पाटील ने अपनी भूमिका स्पष्ट की है। उन्होंने ७ सूत्रीय मांगों के सौंपे ज्ञापन में बताया है कि स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर तत्काल कदम उठाना जरूरी है, जिसके तहत सभी स्कूलों में सीसीटीवी लगाने की मांग उन्होंने की है। विद्यालय के शौचालय में प्रकाश व्यवस्था के साथ ही यह कक्षाओं से अधिक दूर नहीं होना चाहिए। लड़कियों के टॉयलेट जाने के लिए उनके साथ महिला का होना जरूरी है। स्कूल बसों में महिला कर्मचारियों को नियुक्त करके वैâमरे लगाना चाहिए। विद्यालय में कार्यरत शिक्षक, शिक्षिकाओं, शिक्षकेतर कर्मचारियों, सिपाहियों, तथा सहायकों का चरित्र सत्यापन हो। विद्यालय के प्रवेश द्वार पर एक सुरक्षा गार्ड होना चाहिए।

अन्य समाचार