मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिकेक काटकर मनाया आदित्य ठाकरे का जन्मदिवस

केक काटकर मनाया आदित्य ठाकरे का जन्मदिवस

सामना संवाददाता / मेरठ

 शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष की मेरठ इकाई द्वारा छीपी टैंक स्थित शिवसेना कार्यालय पर युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे का 34वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने केक काट कर सभी को आदित्य ठाकरे के जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कुछ गद्दारों के कारण शिवसेना का चिन्ह बदला, उसके बाद भी युवाओं में आदित्य ठाकरे के प्रति लगाव का ही परिणाम था कि जहां लोकसभा चुनावों में शिवसेना के 9 सांसद जीतकर लोकसभा में पहुंचे, वहीं भाजपा को भी महाराष्ट्र में 9 सांसदों के साथ ही संतोष करना पड़ा। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में युवाओं में इस बार भी आदित्य ठाकरे का नशा सर चढ़कर बोलेगा और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में एक बार फिर शिवसेना की महाराष्ट्र में सरकार होगी। इस अवसर पर अवनीश आर्य, मास्टर अजीज ठेकेदार, प्रदीप सक्सेना, मुकेश शर्मा, विनित जैन, पवन पार्चा, सनी प्रधान, सुल्ताना मिर्जा, पूजा सिंघल, यतेंद्र रोमी, पंकज गुप्ता, योगेश कौशिक, देवदत्त गौड़, जसवीर सिंह, नरेश कुमार, सनी कुमार, अमित पाल, प्रदीप कुमार, तिलक कुमार, महेश कुमार, अफजल सैफी, अमरनाथ, बंटी, रामकिशोर, नदीम, मौसम, राम सिंह यादव, सद्दाम, चांद, सतपाल, इसराइल, सरफराज, शादाब, मुन्ना, गुलफाम, मोईनुद्दीन, शमशाद, समीर, फरमान, विशाल, बिरजू, नरेश,बिक्की, गुलशन, हसनैन, इम्तियाज, आर्यन कोरी, प्रिंस कोरी, दीपक वैश्य आदि शामिल रहे।

अन्य समाचार