मुख्यपृष्ठनए समाचारदेशभर में धूमधाम से मनाया गया शिवसेनापक्षप्रमुख का जन्म दिवस... जगह-जगह आयोजित...

देशभर में धूमधाम से मनाया गया शिवसेनापक्षप्रमुख का जन्म दिवस… जगह-जगह आयोजित किए गए सामाजिक कार्यक्रम  

सामना संवाददाता / मुंबई  

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे का जन्म दिवस २७ जुलाई को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर देशभर में कई स्थानों पर सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कश्मीर से लेकर गुजरात तक और राजस्थान से लेकर बिहार तक शिवसैनिकों में गजब का उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर सभी शिवसैनिकों ने शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की लंबी उम्र की कामना की।
लंबी आयु के लिए की प्रार्थना
बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में २७ जुलाई को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ शिवसेना जिला कार्यालय में मना। इस मौके पर उनकी लंबी आयु के लिए सभी पदाधिकारी और शिवसैनिकों ने प्रार्थना की। इस अवसर पर राजकुमार गिरी, सुधीर सैनी, सरोज रानी, उषा राजपूत, शालू ठाकुर, जसवंत सिंह, दीपक वर्मा, मोहित शर्मा, देवदास, अशोक कुमार, सुरेश ठाकुर व अन्य सभी शिवसैनिक उपस्थित थे।
गोवर्धन में की पूजा-अर्चना
मथुरा। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्म दिवस के अवसर पर उनकी लंबी आयु एवं सुख-समृद्धि की कामना हेतु मथुरा के गोवर्धन में प्रीति अनिल देसाई के नेतृत्व में पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर दिल्ली शिवसेना इकाई के मंगतराम मुंडे के साथ अशोक कुमार कपिल, विक्रम चौधरी, नवीन कटारिया आदि कई पदाधिकारी मौजूद थे।
पौधे वितरण व काटा केक
मेरठ। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष की मेरठ इकाई द्वारा शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्म दिवस पर छीपी टैंक स्थित शिवसेना कार्यालय में समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अवधेश शर्मा, मोहित त्यागी, अवनीश आर्य, मास्टर अजीज ठेकेदार, देवदत्त शास्त्री, कमल प्रजापति, दिनेश सिंघल, पूजा सिंघल, प्रदीप सक्सेना, विनीत जैन, ओमवीर शर्मा, मुकेश वर्मा, अफजाल सैफी, शौकिन, मोइनुद्दीन, शमशाद, गुलफाम, अमरनाथ, रवि भगत, देव कुमार, शिक्षा देवी, अमित पाल, रतन सिंह, जसवीर सिंह, जूनियर राजेश खन्ना, यासीन खान, मुकेश शर्मा, पवन पार्चा, अजमल, दीनू, इसराइल, मुजाहिद, अलीशा, सद्दाम, मुन्ना, सहेंद्र तोमर, इमरान सैफी, नवाबुद्दीन, शौकिन अंसारी, योगेश कौशिक, निशांत शर्मा, सतपाल, प्रदीप, सुमन तोमर, कृष्ण तोमर, नरेश कुमार, नदीम, अनस, वसीम नौशाद, साजिद आदि शिवसैनिक मौजूद रहे।
युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश
जम्मू। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष की जम्मू-कश्मीर इकाई प्रमुख मनीष साहनी ने शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्म दिवस पर एक पोस्टर जारी कर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया तथा गरीब व जरूरतमंद लोगों में खाना बांटा। शिवसैनिकों ने पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के बेहतर स्वास्थ्य व लंबी आयु की कामना की। इस मौके पर मीनाक्षी छिब्बर, विकास बख्शी, राज सिंह, बलवंत सिंह, संजीव कोहली, पवन सिंह आदि तमाम शिवसैनिक उपस्थित थे।
वृद्धाश्रम में की सेवा 
रायपुर। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्म दिवस पर २७ जुलाई को शिवसेना छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके बाद जरूरतमंदों को फलों व अनाज वितरित किया गया, साथ ही मरीजों की सेवा भी की गई। जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में शिवसेना के संजय नाग, एच.एन. सिंह पालीवाल, सनी देशमुख, बल्लू जांगड़े, संतोष मार्वंâडेय, शिव लिमजे, यशराज ठाकुर, लक्की सोनी, प्रकाश यादव, बिट्टू यादव, विशाल ठाकुर, सतीश निर्मलकर, पुनराम साहू सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे।
मरीजों को फल वितरण   
मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्म दिवस के अवसर पर शिवसैनिकों ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। युवासेना द्वारा जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया व भवानी सेना द्वारा वृक्षारोपण किया गया, साथ ही शिवसेना पदाधिकारी वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न तहसीलों व ग्रामों की इकाइयों ने केक काटकर मिठाइयां बांटी। इस कार्यक्रम में वीरेंद्र अरोड़ा, कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, राजीव राठौर, शिबू पांडे, अरुण ठाकुर, उमेश ठाकुर, पंकज पाल, मधुबाला कश्यप सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
जन्म दिवस पर पौधारोपण 
कल्याण। डोंबिवली-एमआईडीसी शिवसेना शाखा ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्म दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया। इस मौके पर शिवसेना की स्थापना से कार्यरत वरिष्ठ शिवसैनिक और भूतपूर्व सैनिक एकनाथ रहाटे (८३) और कश्मीर में अपने देश के लिए बलिदान देने वाले वैâप्टन विनय कुमार सचान के पिता राजाबेटा सचान (७२) की विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर विभागप्रमुख अशोक पगारे, शाखाप्रमुख सागर पाटील, पूर्व नगरसेवक भालचंद्र म्हात्रे, राजू नलावडे, मंदार स्वर्गे, रजनी कूचे, श्वेता मयेकर, जयश्री मांडवकर, राजू सुर्वे, व्िानोद रूपवते, मनोहर पाटील, सखाराम नांदगावकर, प्रवीण जाधव सहित अन्य शिवसैनिक उपस्थित थे।
पार्टी की सेवा का लिया संकल्प 
लखनऊ। यूपी के बाराबंकी में शिवसैनिकों ने जिला कार्यालय पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे का जन्म दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। सोमैया नगर स्थित जिला कार्यालय पर जिलाप्रमुख मनोज मिश्र ‘विद्रोही’ के नेतृत्व में पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्म दिवस पर गरीबों में फल व मिठाई बांटी गई। इस मौके पर कमलेश सिंह चौहान, राधेश्याम सैनी, हेमेंद्र सोनी, प्रवीण वर्मा, जय देवी, दिवाकर मिश्र, बाबा सरवन गौतम, राम प्रसाद निगम, किरन गौतम, अशोक कुमार, लवकुश, शिवकुमार गौतम, डॉ. जय सिंह, राजन अली सहित अन्य शिवसैनिक उपस्थित थे।

अन्य समाचार

आया वसंत