सामना संवाददाता / जम्मू
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष की जम्मू-कश्मीर इकाई ने जम्मू संभाग के पर्यटन स्थलों के साथ केंद्र द्वारा सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए प्रोत्साहित व विकास के तमाम दावों को खोखला करार दिया है। पार्टी प्रदेश इकाई प्रमुख मनीष साहनी ने जम्मू संभाग के मुख्य पर्यटक स्थल पत्नीटाप में पत्रकारों से विशेष बातचीत करते कहा कि कुदरती सुंदरता व मौसम के लिहाज से जम्मू संभाग के पर्यटन स्थल किसी से कमतर नहीं है। मगर विकास, रख-रखाव व प्रोत्साहन को लेकर नजरंदाज रवैया का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटक विभाग द्वारा अनछुए व मुख्य पर्यटन स्थलों के विकास व प्रोत्साहित के तमाम दावे जमीन पर कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं। जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग से पत्नीटाप की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग की हालत लंबे समय से काफी दयनीय बनी हुई है। साथ ही जम्मू-कश्मीर पर्यटक विभाग के विश्राम स्थलों में मेंटेनेंस नाम की कोई चीज दिखाई नहीं देती। यहां तक कि अनहोनी से बचाव के लिए लकड़ी की हट में एक्सपायर्ड आग बुझाने वाले यंत्र टंगे हैं। स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। साहनी ने कहा कि हमें नहीं भूलना होगा कि जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था काफी हद तक पर्यटन उद्योग पर निर्भर है, जिसे गति देने के लिए प्रदेश के पर्यटन स्थलों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाना अति आवश्यक है।