मुख्यपृष्ठनए समाचारसेंटर करेगा कैंसर को कंट्रोल! महाराष्ट्र के चार जिलों में हो रहा...

सेंटर करेगा कैंसर को कंट्रोल! महाराष्ट्र के चार जिलों में हो रहा है तैयार, महाविकास आघाड़ी सरकार ने बनाई थी योजना

सामना संवाददाता / मुंबई
हिंदुस्थान के सबसे बड़े कैंसर अस्पताल ‘टाटा मेमोरियल’ में मरीजों की भीड़ लगी रहती है। भीड़ के चलते मरीजों को भी न केवल घंटों कतार में खड़े रहना पड़ता है, बल्कि उन्हें कई समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। इसके अलावा यहां काम करनेवाले चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ भी तनाव में काम करते हैं। इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन महाविकास आघाड़ी सरकार ने प्रदेश के चार जिलों में चार कैंसर सेंटर बनाने की योजना तैयार की थी, जिसे अब जाकर गति मिलती हुई दिखाई दे रही है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इन सेंटरों में ऑन्कोलॉजी रेडिएशन थेरेपी सेंटर और कार्डियक कैथ लैब समेत कई बुनियादी और जरूरी सुविधाएं रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि महाविकास आघाड़ी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे राजेश टोपे ने महाराष्ट्र के चार जिलों ठाणे, पुणे, रत्नागिरी और जालना में कैंसर सेंटर निर्माण करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया था। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर उसे मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल की बैठक में रखा था, जिसे मंजूरी भी दे दी गई थी। लेकिन इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के कुछ ही महीनों में महाविकास आघाड़ी सरकार गिर गई और ‘ईडी’ सरकार अस्तित्व में आई। ‘ईडी’ सरकार ने राजनीतिक द्वेष के चलते पूर्व की आघाड़ी सरकार द्वारा मंजूर की गई कई लोकोपयोगी योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी की है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, वैâबिनेट में पारित यह प्रस्ताव अभी भी प्रक्रिया में है। हालांकि, अब जाकर इसे थोड़ी गति मिली है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, यदि इन सेंटरों का काम शुरू हो गया होता तो आनेवाले कुछ वर्षों में टाटा अस्पताल में वैंâसर मरीजों को कीमोथेरेपी के लिए दो महीनों का लंबा इंतजार नहीं करना पड़ता। उन्हें यह सुविधा इन सेंटरों में भी आसानी से मिल सकती है।

अन्य समाचार