सामना संवाददाता / मुंबई
मिल मजदूरों के मुद्दे पर केंद्र का रुख दुखदायी रहा है। अगर इसके खिलाफ डटकर नहीं लड़े तो मजदूर बरबाद हो जाएंगे, लेकिन सौभाग्य से मिल मजदूरों को विधायक सचिन अहीर के रूप में एक जुझारू नेतृत्व मिला है, जो निश्चित रूप से श्रमिकों को न्याय दिलाएंगे, ऐसा विश्वास शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के उपनेता, सांसद अरविंद सावंत ने व्यक्त किया। राष्ट्रीय मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष और महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय कामगार संघ की ओर से विधायक सचिन अहीर के ५२वें जन्मदिन के अवसर पर परेल के महात्मा गांधी सभागार में अभिष्ट चिंतन समारोह का आयोजन किया गया, जहां सांसद अरविंद सावंत मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने विधायक सचिन अहीर को शुभकामनाएं देते हुए आगे कहा कि उन्होंने इस सवाल के पीछे एक प्रेरक शक्ति तैयार की, जिससे कार्यकर्ताओं में विश्वास पैदा हुआ है। इस मौके पर सचिन अहीर ने भी कहा कि हम मजदूरों और आम लोगों के मुद्दे पर लड़ते रहेंगे। इस अवसर पर शिवसेना उपनेता सुषमा अंधारे, सुनील अहीर, राजनभाई लाड, यूनियन और श्रमिक कार्यालय के पदाधिकारी सहित विभिन्न प्रबंधन अधिकारी उपस्थित थे।