विराट कोहली ने अहम मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शानदार पारी खेली है और शतक ठोक दिया है। कोहली ने ये काम एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूदा विजेता गुजरात टाइटंस के खिलाफ किया है। यह कोहली का इस सीजन का दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक जमाया था। इसी के साथ कोहली वो बल्लेबाज बन गए हैं जिसने आईपीएल में दो मैचों में लगातार दो शतक जमाए हैं। बता दें कि कोहली ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने महज ६० गेंदों पर ये शतक पूरा किया। ये उनके आईपीएल करियर का सातवां शतक है। इसी के साथ वह आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ये कोहली का इस सीजन का लगातार दूसरा शतक है। वह आईपीएल में लगातार दो मैचों में शतक जमाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये काम शिखर धवन ने २०२० दिल्ली कैपिटल्स के लिए किया था। उनके बाद बटलर ने पिछले साल राजस्थान के लिए ये काम किया था। अब कोहली ने ये काम कर दिया है। उनकी इस पारी के दम पर बैंगलोर ने २० ओवरों में पांच विकेट खोकर १९७ रनों का स्कोर खड़ा किया। कोहली ने नाबाद १०१ रनों की पारी खेली जिसमें ६१ गेंदों का सामना कर १३ चौके और एक छक्का मारा। कोहली की ये पारी तब आई है जब उनकी टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। बैंगलोर को प्लेऑफ में जाने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत चाहिए। लेकिन इस मैच में उसके बल्लेबाजों ने निराश किया। कप्तान फाफ डुप्लेसी के साथ उन्होंने हालांकि टीम को अच्छी शुरुआत दी थी।