कोलंबो में खेले जा रहे एशिया कप २०२३ के सुपर-४ चरण के आखिरी मुकाबले में शुभमन गिल ने कल कमाल का प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा। इस शतक से शतकवीर शुभमन के वनडे करियर का यह पांचवां और इस साल का चौथा शतक है। उन्होंने अभी तक अपनी पारी में ८ चौके और ५ छक्के के साथ १२१ रन बनाए। उन्होंने ११७ गेंद में अपना शतक पूरा किया। शुभमन इस साल १,००० रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। बता दें कि अपनी पूरी पारी के दौरान गिल ने कोई खराब शॉट नहीं खेला और कमजोर गेंदों का फायदा उठाते रहे। गिल ने २०२३ का पहला शतक १५ जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में लगाया था। उन्होंने ९७ गेंदों में ११६ रनों की पारी खेली थी। इसके महज तीन दिन बाद ही यानी १८ जनवरी को उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में १४९ गेंदों में २०८ रनों की पारी खेली थी, फिर २४ जनवरी को उन्होंने न्यजीलैंड के खिलाफ एक और शतक जड़ा था। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी-२० सीरीज में गिल ने अपना पहला टी-२० इंटरनेशनल शतक (१ फरवरी) जड़ा। उन्होंने ६३ गेंदों में २०० के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए १२६ नॉटआउट रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में १२ चौके और ७ छक्के शामिल रहे थे।