मुख्यपृष्ठखेलशतक पर शतक

शतक पर शतक

भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने दक्षिण अप्रâीका के खिलाफ वनडे मैच में बुधवार को शतक जड़कर भारत की ४ रनों से जीत में मदद की। उन्होंने सबसे ज्यादा शतक के पूर्व कप्तान मिताली राज के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। लेकिन इस खास रिकॉर्ड के साथ ही स्मृति मंधाना ने एक और उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पहला विकेट लिया। दूसरे वनडे में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मंधाना की १३६ रनों की शानदार पारी देखने लायक थी। यह उनका सातवां वनडे शतक है। सीरीज के पहले मैच में शतक लगाने के बाद बैक टू बैक दूसरा शतक लगाया। वह वनडे क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। बता दें कि पारी की शुरुआत मंधाना ने काफी सतर्कता के साथ की। पहले पावरप्ले के दौरान वह काफी संभलकर खेल रही थीं। पावरप्ले में मंधाना ने ४० गेंदों पर १९ रन बनाए। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजों पर हावी होना शुरू किया और अपने स्ट्राइक रेट को १०० के आस-पास रखा। उनके संयमित ढंग से सिर्फ १०३ गेंदों में अपना शतक पूरा किया। १२० गेंदों पर १३६ रन बनाए। अपनी पारी में मंधाना ने १८ चौके और दो छक्के जड़े।

अन्य समाचार