अपने घर से खूबसूरत और कोई जगह नहीं होती। कभी-कभी गलती या प्रेशर में दूसरे का घर अपनाना पड़ता है। मगर जिन्हें अपने घर से प्यार होता है वो मौका पाते ही ‘घर वापसी’ कर लेते हैं। यकीन न आए तो टीवी अभिनेत्री चाहत खन्ना से पूछ सकते हैं। असल में चाहत ने शादी के बाद इस्लाम मजहब कबूल कर लिया था। अब चाहत खन्ना ने कहा है कि उन्होंने दूसरी शादी के बाद इस्लाम कबूल किया था और उन्हें इसके लिए ब्रेनवॉश किया गया था। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता वह क्या था, लेकिन सनातन धर्म में वापस आकर खुश हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझसे कहा गया था कि अपने भगवान की पूजा न करूं और यह सबसे गलत था।’