मुख्यपृष्ठनए समाचारवाराणसी में हेड कांस्टेबल की पत्नी से मॉर्निंग वॉक के दौरान हुई...

वाराणसी में हेड कांस्टेबल की पत्नी से मॉर्निंग वॉक के दौरान हुई चेन स्नेचिंग

उमेश गुप्ता/वाराणसी
वाराणसी के मंडुआडीह चौराहे के पास मॉर्निंग वॉक कर रही मनीषा कुमारी से बाइक सवार बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया। घटना के समय मनीषा सुबह 5 बजे टहलने निकली थीं।

पीछे से आए एक नकाबपोश और एक अन्य युवक ने अचानक उनकी चेन खींच ली। मनीषा ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने चेन पकड़ने की कोशिश की, तो बदमाश ने उन्हें चोट पहुँचाई और चेन छीनकर भाग गए।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला से पूछताछ की और आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। डीसीपी वरुणा चंद्रकांत मीणा ने बताया कि दो पुलिस टीमों को बदमाशों की तलाश में लगाया गया है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। मनीषा के पति प्रयागराज में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

अन्य समाचार