– मस्जिद में आत्मघाती आतंकवादी ने खुद को उड़ाया
– मौलाना समेत १० लोगों की मौत, कई घायल
पाकिस्तान में एक तरफ चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है। दूसरी तरफ भीषण बम धमाके ने देश को दहलाकर रख दिया है, जिससे खिलाड़ियों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र में स्थित एक मस्जिद में उस वक्त जोरदार धमाका हो गया, जब वहां जुमे की नमाज पढ़ी जा रही थी, जिसमें मौलाना समेत १० लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल लोग हैं। रिपोर्ट के अनुसार, जिला पुलिस प्रमुख अब्दुल राशिद ने बताया कि यह विस्फोट खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक जिले अक्कोरा खट्टक में हुआ। अभी तक किसी भी समूह ने जामिया हक्कानिया मदरसे के अंदर हुए इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। रिपोर्ट के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक जुल्फिकार हमीद ने पाकिस्तानी मीडिया जानकारी दी।
केपी के पुलिस महानिरीक्षक जुल्फिकार हमीद ने कहा है कि नमाजियों को निशाना बनाकर घटना को अंजाम दिया गया है। और रिपोर्टों से पता चलता है कि यह एक आत्मघाती बम विस्फोट था। उन्होंने कहा कि अब तक १० लोगों की मौत की खबर मिली है, जबकि १० से १२ लोग घायल हुए हैं।