जब डांस पर चांस मारने का मौका मिले तो भला कौन पीछे रहना चाहेगा। लोलो बेबी भी अच्छी डांसर हैं। यह अलग बात है कि बहुत दिनों से वैâमरे से दूर है। उम्र हो चली है तो क्या हुआ, डांस न सही, डांस करने वालों को जज करने का चांस ही सही। असल में इंडियाज बेस्ट डांसर का सीजन ४ आने वाला है। अब सुनने में आया है कि इस सीजन की जज के लिए मेकर ने करिश्मा कपूर को अप्रोच किया है। सीजन ३ में तो सोनाली बेंद्रे जज थीं। अभी तक सोनाली को इसकी खबर नहीं है, जबकि करिश्मा वैंâप से खबर आ रही है कि वहां बल्ले-बल्ले मची हुई है। यानी खबरों पर यकीन करें तो लोलो ने इस ऑफर को लपक लिया है। अब देखना है कि इस मामले में वे क्या बोलती हैं।