मुख्यपृष्ठनए समाचार`चांदीपुरा' ने बढ़ाई चिंता... नए वायरस से हो जाओ सावधान!.. ले चुका...

`चांदीपुरा’ ने बढ़ाई चिंता… नए वायरस से हो जाओ सावधान!.. ले चुका है चार बच्चों की जान

सामना संवाददाता / अमदाबाद

कोरोना वायरस के बाद अब गुजरात में `चांदीपुरा’ नाम का वायरस आया है। इस वायरस को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि इसने दो दिनों में चार बच्चों की जान निगल ली है। इन बच्चों की मौत गुजरात के साबरकांठा सिविल अस्पताल में हुई। फिलहाल, बच्चों के सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे गए हैं। वहीं इस वायरस से लोगों में डर का माहौल पैâल गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, इस वायरस से संक्रमित दो और बच्चों का इलाज चल रहा है। बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय हो गया है और साबरकांठा और अरावली जिलों में नए वायरस को लेकर सर्वे शुरू कर दिया है।
चांदीपुरा वायरस से संक्रमित बच्चों में मस्तिष्क में सूजन और कई अन्य लक्षण विकसित होते हैं। स्वास्थ्य विभाग वायरस से संक्रमित बच्चों के परिजनों के भी सैंपल ले रहा है। हिम्मतनगर सिविल अस्पताल में कुल छह मरीज भर्ती हुए। साबरकांठा के खेडब्रह्मा के एक मरीज की मौत हो गई है। अरवल्ली जिले के भिलोरा में दो लोगों की मौत हो गई है। अब तक पांच लोगों के सैंपल जांच के लिए पुणे की प्रयोगशाला में भेजे जा चुके हैं। एक और नमूना भेजना है। सैंपल की रिपोर्ट आज यानी सोमवार को आएगी। वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है।
क्या है चांदीपुरा वायरस?
चांदीपुरा वायरस से बुखार होता है, जिसके लक्षण फ्लू जैसे होते हैं। इससे मस्तिष्क में सूजन आ जाती है। यह वायरस मच्छरों, मक्खियों, कीट-पतंगों द्वारा पैâलता है। दरअसल, महाराष्ट्र के नागपुर के चांदीपुर गांव में वर्ष १९६६ में १५ साल तक के बच्चों की मौत होने लगी थी। पता चला कि मौतें वायरस से हुईं। तभी से इस वायरस का नाम चांदीपुरा वायरस पड़ गया।

अन्य समाचार