मुख्यपृष्ठखेलएटीट्यूड बदलो बॉस

एटीट्यूड बदलो बॉस

आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कमान संभालते ही टीम को चैंपियन बनानेवाले हार्दिक पांड्या के सितारे इनदिनों बुलंदी पर हैं। भारतीय क्रिकेट टीम में टी२० कप्तानी अनाधिकारिक रूप से उनके ही हाथों में है। यूं तो हार्दिक जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन उनके करियर की उपलब्धियों के बीच अक्सर उनके रवैय्ये यानी एटीट्यूड को लेकर हमेशा सवाल खड़े किए जाते हैं। यही वजह है कि उन्हें जूनियर क्रिकेट में उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था। पिछले करीब ७-८ साल से इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल में अपना जलवा बिखेर रहे हार्दिक पांड्या का करियर इतनी आसानी से नहीं बना था। उनके और उनके भाई क्रुणाल पांड्या के संघर्षों की कहानी काफी मशहूर है। कैसे दोनों भाईयों ने मुश्किल आर्थिक हालातों से लड़ते हुए अपनी पहचान बनाई। लेकिन अब खुद हार्दिक ने उस पहलू के बारे में भी बताया है जो शायद ही पहले कभी बाहर आया होगा। एटीट्यूड उनकी सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। दरअसल, इस बात का खुलासा खुद हार्दिक ने किया। आईपीएल २०२३ के बीच गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह १७ साल के थे तो उन्हें बड़ौदा की टीम में नहीं चुना गया था। पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा से बात करते हुए हार्दिक ने बताया कि उन्होंने करीब ८०० रन बनाए थे लेकिन उन्हें नहीं चुना गया और उनकी जगह करीब ३०० रन बनानेवाले बल्लेबाज को चुना गया था। हार्दिक ने बताया कि उन्हें न चुने जाने की वजह उनके खराब रवैय्ये को बताया गया था। हार्दिक ने साफ किया कि उनके लिए सम्मान ज्यादा जरूरी है और अगर कोई उनका सम्मान करता है तो वह भी उसको सम्मान देंगे। गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस के कप्तान के रूप में फिलहाल तो हार्दिक ने अच्छा खासा सम्मान हासिल कर लिया है। खैर, हार्दिक भले ही परफॉर्म अच्छा कर रहे हो लेकिन उनके एटीट्यूड को देखा हम तो यही कहेंगे कि बॉस…एटीट्यूड तो बदलना होगा।

हाल ही में दिखा था पांड्या का गुस्सा
आईपीएल २०२३ का ४४वां मैच २ मई को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। अमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस कम स्कोर वाले मैच में भरपूर रोमांच देखने को मिला। दिल्ली वैâपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ८ विकेट पर १३० रन बनाए। जीत के लिए १३१ रन का टारगेट हासिल करने उतरी गुजरात की टीम ६ विकेट पर १२५ रन ही बना सकी। इस तरह दिल्ली ने इस मुकाबले में गुजरात को ५ विकेट से हराया। इस मैच में मिली हार के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या नाखुश दिखे।

अन्य समाचार