बदली आदतें

नशा कोई भी हो सेहत के लिए ठीक नहीं होता। एंग्जाइटी की समस्या के चलते माही विज ने शराब और काफी छोड़ दी। माही ने बताया कि कार्डिएक अरेस्ट से उनकी मामी का देहांत हो जाने के बाद वे काफी डिप्रेस्ड हो गई थीं। डॉक्टर के पास जाने पर उन्होंने उन्हें कॉफी और अल्कोहल छोड़ने के लिए कहा। माही ने बताया कि वे ओवरथिंकर हैं और ६ महीने से उन्होंने इसे हाथ तक नहीं लगाया क्योंकि इससे एंग्जाइटी ट्रिगर होती है। माही ने कहा कि कॉफी, एल्कोहल और एरेटेड ड्रिंक्स एकदम नहीं पीना चाहिए क्योंकि ये एंग्जाइटी ट्रिगर करते हैं, दिल की समस्या होती है और लीवर इश्यू हो जाता है।

अन्य समाचार