मुख्यपृष्ठनए समाचारदाल की बदली चाल, कीमतों में आया उछाल

दाल की बदली चाल, कीमतों में आया उछाल

•  एक महीने में रु. १० से ज्यादा बढ़ी कीमतें
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
गेहूं और आटे के बाद अब दाल की बारी है। दाल की कीमतों ने उछाल भरी है और यह ५ से लेकर १६ रुपए तक महंगी हो चुकी है। सिर्फ गत एक महीने में अरहर दाल की कीमतों में १० रुपए से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। अरहर दाल ही नहीं, बल्कि उड़द दाल के दामों में भी तेजी है। केंद्र सरकार के डेटा के मुताबिक राजधानी में २ जनवरी, २०२३ को अरहर दाल की कीमत १११ रुपए प्रति किलो थी, जो २२ अप्रैल को बढ़कर १२०.७७ रुपए प्रति किलो हो चुकी है, जबकि मुंबई में २ जनवरी को अरहर दाल १२५ रुपए प्रति किलो मिल रही थी, जो २२ अप्रैल को १४१ रुपए प्रति किलो हो चुकी है। केवल अरहर दाल ही नहीं, बल्कि उड़द के दामों में भी तेजी देखी जा रही है। २ जनवरी, २०२३ को उड़द मुंबई में १२५ रुपए प्रति किलो था, जो २२ अप्रैल को १३७ रुपए प्रति किलो में मिल रहा है, जबकि २ जनवरी को दिल्ली में १०६.५५ रुपए में मिल रहा उड़द अब १०८.७० रुपए हो गया है। सरकार को ये इनपुट मिला है कि पर्याप्त मात्रा में अरहर दालों के इंपोर्ट के बावजूद स्टॉक को बाजार में जारी नहीं किया जा रहा है। अरहर दालों की जमाखोरी की जा रही हैै।

अन्य समाचार