साउथ और बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की फिल्मों से ज्यादा एक्ट्रेस की खूबसूरती के चर्चे ज्यादा रहते हैं। एक्ट्रेस की गिनती सबसे खूबसूरती एक्ट्रेसेस में होती है। तमन्ना भाटिया पीछले १७ सालों से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। पहले सिर्फ फिल्मों में काम करती थीं लेकिन अब ओटीटी पर भी अपना जलवा बिखेर रही हैं। फिल्मों में आइटम नंबर करने के लिए एक्ट्रेस २-३ करोड़ लेती हैं। एक्ट्रेस ने फिल्म जेलर में रजनीकांत के साथ आइटम नंबर करने के लिए ४ करोड़ रुपये लिए थे। इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए तमन्ना १-२ करोड़ लेती हैं। इसमें मोबाइल प्रीमियर लीग, फैंटा, चंद्रिका आयुर्वेदिक साबुन, सिलिकॉन मोबाइल्स भी शामिल है। फिल्मों के अलावा तमन्ना के कई और कमाई के सोर्स हैं। उन्होंने साल २०१८ में खुद का आभूषण ई-कॉमर्स स्टोर भी लॉन्च किया था। इसके अलावा एक्ट्रेस शुगर कॉस्मेटिक की इक्विटी पार्टनर भी हैं।