ये बॉलीवुड है भैया…! यहां सबकुछ संभव है। यहां देखते ही देखते एक ही नजर में प्यार भी हो जाता है… और उतनी ही जल्दी ब्रेकअप की खबरें भी सुनने को मिल जाती हैं। किसी से ब्रेकअप करने के कुछ ही दिनों में नया प्यार भी मिल जाता है। अब अपने आदित्य रॉय कपूर को ही देख लीजिए न! अभिनेत्री अनन्या पांडे से गुपचुप प्यार भी हुआ और ब्रेकअप भी हो गया और पता भी नहीं चला। और अब उनका नाम किसी और एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जा रहा है। जी हां! आपने सही सुना…! हाल ही में आदित्य को अनन्या की खास दोस्त सारा अली खान के साथ देखा गया, जिसके बाद से बॉलीवुड में ये चर्चा है कि दोनों के बीच कुछ खिचड़ी पक सकती है। दरअसल, बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग बसु ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। अनुराग की इस पार्टी में बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने शिरकत की, लेकिन सबका ध्यान नए सिंगल हंक यानी आदित्य और सारा ने अपनी ओर खींचा। अनुराग की पार्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डायरेक्टर अपने मेहमानों को जन्मदिन का केक देने के लिए उनके पास पहुंचते दिख रहे हैं। ऐसे में इस तस्वीर में सारा और आदित्य भी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के सामने आते ही दोनों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। वैसे दोनों के बीच प्यार नहीं दोस्ती भी हो सकती है…लेकिन प्यार कब, किसे और कहां हो जाए…क्या पता…?