मुख्यपृष्ठग्लैमरचौधरी का सपना टूटा

चौधरी का सपना टूटा

अपने डांस से धमाल मचानेवाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी मुसीबत में घिरती नजर आ रही हैं। अब कोई डांसर यदि कोर्ट-कचहरी के चक्कर में फंस जाएगी तो धमाल डांस करने का उसका सपना तो टूट ही जाएगा न। कुछ ऐसा ही सपना चौधरी के साथ हुआ है। वे एक धोखाधड़ी के एक मामले में फंस गई हैं। इतना ही नहीं, अब सपना चौधरी के खिलाफ दिल्ली के ३० हजारी कोर्ट ने हाई प्रोफेशनल धोखाधड़ी के केस में गैर-जमानती वॉरंट जारी कर दिया है। सपना के खिलाफ दिल्ली पुलिस के इकोनॉमिक ऑफेंस विंग के पास एक जॉइंट शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसमें उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला २०२१ का है और इसमें कई पीड़ित शामिल हैं। अब सपना सोच रही होंगी कहां से इस मुसीबत में फंस गई।

अन्य समाचार