बॉलीवुड की `गंगूबाई’ आलिया भट्ट हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं। फिर चाहे उनका कोई नया मुद्दा हो या पुराना इंटरव्यू। हाल ही में वायरल एक पुराने इंटरव्यू को लेकर आलिया को ट्रोल किया जा रहा है और उनके धोखे वाली बात पर उन्हें टोका जा रहा है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक्ट्रेस ने अपने पिता महेश भट्ट और मां सोनी राजदान के रिश्ते को लेकर बयान दिया है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि उनके पिता उनकी मां से मिले थे क्योंकि उनका `एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर’ था। उन्होंने कहा था कि जीवन में कभी-कभी कुछ चीजें किसी कारण से होती हैं। आलिया ने आगे कहा था कि बेशक आप `एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर’ का प्रचार नहीं करना चाहेंगे और मैं भी इसका प्रचार नहीं करती हूं, लेकिन मैं मनुष्य के स्वभाव को समझती हूं। आलिया ने शो के दौरान सभी से `एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर’ को एक अलग तरीके से देखने का भी आग्रह किया था। बस फिर क्या था धोखे वाली बात को लेकर आलिया को ट्रोलर्स ने आड़े हाथों ले लिया है और उन्हें तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया- एक्ट्रेस अब बेवफाई को नॉर्मल कह रही हैं? वहीं दूसरे यूजर्स ने कहा, ‘रणबीर धोखा देगा तब समझ आएगा।’ बता दें कि आलिया की मां सोनी राजदान और फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने २० अप्रैल, १९८६ में शादी की थी। दोनों की दो बेटियां शाहीन और आलिया हैं।