आईपीएल २०२५ में कल आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स के घर में धूल चटाकर अपना झंडा गाड़ दिया है। कल के मुकाबले में विराट कोहली और फिलिप साल्ट ने बल्ले से हल्ला बोला और ९ विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। बता दें कि कप्तान पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का पैâसला किया था। राजस्थान की तरफ से न स्पिनर्स का जादू चला और न ही पेसर्स काम आए। आरसीबी ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया था। सैमसन एंड कंपनी ने शानदार शुरुआत की। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल तूफानी फॉर्म में नजर आए। उन्होंने ४७ गेंद में २ छक्कों और १० चौकों की मदद से ७५ रन की आतिशी पारी खेली और टीम के स्कोर को १७४ तक पहुंचा दिया। हालांकि, रियान पराग (३०) और ध्रुव जुरेल (३५) ने भी तूफानी पारियां खेली। १७४ रन के जवाब में आरसीबी ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की। राजस्थान की तरफ से महज एक गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब हुआ। इम्पैक्ट प्लेयर कुमार कार्तिकेय ने फिलिप साल्ट की तूफानी पारी पर ब्रेक लगाया। साल्ट ने ३३ गेंद में ५ चौकों और ६ छक्कों के दम पर ६५ रन की पारी खेली। वहीं विराट कोहली ६२ रन बनाकर नाबाद रहे। वैसे साल्ट ने अपनी बैटिंग से पहले ही जीत की नींव रख दी थी।