मुख्यपृष्ठनए समाचारपालघर में ‘केमिकल’ लोचा ...बंजर हो गई किसानों की जमीनें!

पालघर में ‘केमिकल’ लोचा …बंजर हो गई किसानों की जमीनें!

• खत्म हो रहे पारंपरिक व्यवसाय
• माफियाओं और प्रशासन में गठजोड़
• अधिकारियों का दावा ऑल इज वेल
योगेंद्र सिंह ठाकुर / पालघर
बोईसर-तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पैâक्ट्रियों से छोड़े जाने वाले घातक रसायनिक पानी ने खाड़ियों और प्राकृतिक नदियों, नालों को पूरी तरह प्रदूषित कर दिया है। जिससे मछलियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में अन्य जलीय जीव मर रहे है और आसपास की सैकड़ों एकड़ जमीन बंजर हो गई है। लेकिन अधिकारियों का दावा ऑल इज वेल है। हकीकत ये है कि तारापुर अब प्रदूषणपुर के नाम से जाना जाने लगा है। मछुआरों का कहना है कि पिछले काफी समय से हम खाड़ियों में छोड़े जा रहे जहरीले पानी पर रोक लगाने के लिए आंदोलन व संघर्ष कर रहे है लेकिन प्रदूषण को नियंत्रित करने वाले अधिकारी गले तक भष्ट्राचार में डूब गए है।, जिससे वह छोटी-छोटी कंपनियों पर कार्रवाई कर कागजी खानापूर्ति कर लेते हैं और इसका दुष्परिणाम किसान व मछुआरे भुगत रहे हैं। जिससे मछलियों को पकड़ने का पारंपरिक व्यवसाय समाप्त होने की कगार पर है।
मनमानी से बढ़ा और खतरा
फैक्ट्रियों से निकलने वाले जहरीले पानी को फैक्ट्रियों के अंदर शोधन के बाद बाहर बहाने का नियम है। फैक्ट्रियां इसका दावा भी करती है लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा हो नहीं रहा है। बिना शोधन के ही फैक्ट्रियों से निकलने वाले पानी को प्राकृतिक जल स्रोतों में डाला जा रहा है। जिससे ये करीब करीब खत्म हो गए है।
बढ़ते प्रदूषण के विरुद्ध लंबे समय से हो रहा विरोध
पर्यावरण दक्षता मंच के संस्थापक मनीष संखे ने आरोप लगाया कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण क्षेत्र से किसानों व मछुआरों के पारंपरिक व्यवसाय ध्वस्त हो गए हैं। बोईसर, तारापुर, शिवाजी नगर, सरावला क्षेत्रों के किसानों की सैकड़ों एकड़ जमीन बंजर हो गई है। मनीष संखे ने दावा किया कि करीब ३०० एकड़ से ज्यादा जमीन बर्बाद हो चुकी है।
जिलाधिकारी के आदेश के बाद शाम सात बजे से सुबह सात बजे के बीच किसी भी प्रकार के घातक घनकचरे को लाने ले जाने पर प्रतिबंध है। साथ ही शिकायत मिलते ही प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों पर भी लगातार कार्यवाही कर उन पर शिकंजा कसा जा रहा है।
-प्रशांत गायकवाड़, उपप्रादेशिक अधिकारी तारापुर प्रदूषण नियंत्रण विभाग

अन्य समाचार