सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। दादर के कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए रमेश चेन्निथला ने कहा कि अब तक हुए लोकसभा चुनावों में यह साफ हो गया है कि इंडिया आघाड़ी को जनता का समर्थन प्राप्त है। देश और प्रदेश में भी लोगों में बदलाव की भावना है। नरेंद्र मोदी और बीजेपी को जनता की राय का एहसास हो गया है। इस डर से कि उनकी हार हो जाएगी और कुर्सी चली जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाषा का स्तर बिलकुल गिर गया है। हार के डर से नरेंद्र मोदी हिंदू-मुस्लिम और पाकिस्तान की भाषा बोलकर धार्मिक तनाव बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
सोमवार को तिलक भवन में मीडिया से बात करते हुए चेन्निथला ने कहा कि मोदी सरकार ने १० साल में लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए कुछ नहीं किया है। अब जब लोगों के पास कहने के लिए कुछ नहीं है, तो मोदी धार्मिक विभाजन की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। प्रधानमंत्री सार्वजनिक रूप से कहते हैं कि दक्षिण भारत को अलग देश बनाने की मांग है, ऐसी मांग किसी ने नहीं की तो यह बात मोदी को किसने बताई? वे सिर्फ लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं, लेकिन जनता पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता चेन्निथला ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी विपक्षी दलों के नेताओं के बारे में भी निम्नस्तरीय भाषा बोल रहे हैं। मोदी ने शरद पवार जैसे वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह गलत है और प्रधानमंत्री पद पर बैठे व्यक्ति के लिए अशोभनीय है। लोगों को अब मोदी सरकार पर भरोसा नहीं है, लेकिन कांग्रेस के अभियान को लोगों का समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस पार्टी ने पैâसले में जो गारंटी दी है, उस पर जनता भरोसा जता रही है। चेन्निथला ने विश्वास जताया कि इंडिया आघाड़ी लोकसभा चुनाव जीतेगी और देशभर में इंडिया आघाड़ी के पक्ष में माहौल है।
कांग्रेस में अभिव्यक्ति की आजादी
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नसीम खान के इस्तीफे पर बात करते हुए रमेश चेन्निथला ने कहा कि नसीम खान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखा था और इस पर वरिष्ठ स्तर पर चर्चा हुई। नसीम खान ने पुणे में राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी। कांग्रेस में अभिव्यक्ति की आजादी है, पार्टी में लोकतंत्र है। कांग्रेस सभी जातियों का समर्थन करने वाली पार्टी है। चेन्निथला ने विश्वास जताया कि नसीम खान और उनके सहयोगियों ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है और चुनावी अभियान में सक्रिय रहेंगे।
मैं पार्टी का एक वफादार कार्यकर्ता हूं- नसीम खान
नसीम खान ने कहा कि मैंने अल्पसंख्यक समुदाय, उत्तर भारतीय समुदाय की भावना को अखिल भारतीय कांग्रेस तक पहुंचाया है, मेरे पत्र को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव के. सी. वेणुगोपाल, प्रभारी रमेश चेन्निथला, प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, विधायक दल के नेता बालासाहेब थोरात ने संज्ञान लिया। मैंने समाज की ओर से कुछ मुद्दे उठाए थे, आनेवाले समय में पार्टी इस पर उचित निर्णय लेगी। नसीम खान ने स्पष्ट किया है कि मैं पार्टी का एक वफादार कार्यकर्ता हूं और हिंदुस्थान का प्रधानमंत्री बनने के लिए राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की लड़ाई में मजबूती से भाग लूंगा। नसीम खान ने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि उत्तर मध्य-मुंबई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से इंडिया आघाड़ी की उम्मीदवार वर्षा गायकवाड़ २ लाख वोटों से जीत हासिल करेंगी।