सामना संवाददाता / मुंबई
जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में आरपीएफ कांस्टेबल चेतन सिंह ने आरपीएफ के एएसआई टीकाराम मीणा सहित तीन यात्रियों यानी कुल चार लोगों की हत्या कर दी थी। इस मामले मे बोरीवली जीआरपी ने आरोपी चेतन सिंह की पत्नी से करीब ११ घंटे पूछताछ की। जानकारी के अनुसार, चेतन की पत्नी रेणु सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पूछताछ खत्म होने के साथ ही आरोपी की पत्नी के बयान को लिखित तौर पर दर्ज किया जाएगा। सुबह ११ बजे बेहद कड़ी सुरक्षा घेरे में रेणु मुंबई के बोरीवली जीआरपी दफ्तर पहुंचीं। जहां पति चेतन सिंह को लेकर उनसे कई तरह के सवाल-जवाब किए गए। जीआरपी सूत्रों के मुताबिक, आरोपी चेतन सिंह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। वह बार-बार बयान बदलकर जीआरपी को गुमराह कर रहा है।
आरपीएफ कांस्टेबल का चल रहा था ट्रीटमेंट
सूत्रों ने बताया कि आरोपी का एक न्यूरोलॉजिस्ट से ट्रीटमेंट चल रहा था, जिसकी मेडिकल डिस्क्रिप्शन भी सामने आई है। रेणु से पहले जीआरपी ने अकेले पूछताछ की। उसके बाद आरोपी चेतन सिंह और पत्नी रेणु सिंह को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करवाई गई। चेतन सिंह के इलाज और मानसिक अस्थिरता को लेकर रेणु से कई सवाल किए गए। बता दें कि आरपीएफ कांस्टेबल चेतन सिंह ने बीते सोमवार को जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में अपने सीनियर एएसआई टीकाराम मीणा समेत चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। तीनों मृतकों की पहचान सैयद सैफुल्लाह, अब्दुल कादिर मोहम्मद और असगर शेख के रूप में की गई। पुलिस इस मामले में १५ से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। इनमें पुलिस अधिकारी और ट्रेन के यात्री भी शामिल हैं।