एक जमाना था जब चीची यानी गोविंदा की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया करती थीं। कुछ ऐसा ही हाल धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का था। मजे की बात है कि चीची को माधुरी काफी अच्छी लगती थीं पर बात जमी नहीं। हाल ही में एक वायरल वीडियो में इसका खुलासा देखने को मिला। असल में सोशल मीडिया पर इन दिनों सिद्धार्थ कनन का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। वह सुनीता से कहते हैं, ‘अगर तू नहीं पटती तो मैं माधुरी से शादी कर लेता। वो मेरी फेवरेट हीरोइन और हर तरह से परफेक्ट है। मुझे ऐसा लगता है कि नेचर, तमीज और अदब कभी किसी से कोई गलत रिश्ता नहीं। वह बहुत अच्छी इंसान है।’ खैर, चीची भाई अब जो है उसी में खुश रहिए।