मुख्यपृष्ठसमाचारड्रैगन की तरह मुर्गियों ने उगली आग

ड्रैगन की तरह मुर्गियों ने उगली आग

फिल्मों में ड्रैगन के मुंह से आग निकलते हुए तो बहुतों ने देखा होगा, लेकिन अगर कोई आपसे कहे कि क्या आपने मुर्गियों के मुंह से आग निकलते हुए देखा तो आपका आश्चर्यचकित होना स्वाभाविक है। बीते दिनों कर्नाटक के हासन जिले में एक ऐसी ही अजीबोगरीब घटना घटी। जिले के हादिगे गांव में १५ मुर्गियां अचानक मर गर्इं और उन मुर्गियों के मुंह से आग की लपटें निकलती हुई देखी गर्इं, जिसके बाद गांव वाले हैरान रह गए। ये सभी मुर्गियां स्थानीय निवासी रवि और एक और व्यक्ति की थीं, जो मजदूरी करते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, जब इन मरी हुई मुर्गियों के पेट पर दबाव डाला गया, तो कई बार आग की लपटें निकलीं, जिससे देखने वाले आश्चर्यचकित रह गए। मर चुकी मुर्गियों का पेट दबाने पर मुंह से आग निकलने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि किसी ने मुर्गियों को रसायनों से जहर दिया होगा, जिससे ऐसी प्रतिक्रिया हो सकती है। हालांकि, इस घटना को लगभग एक सप्ताह हो गया है, लेकिन अभी भी गांव में बेचैनी का माहौल है। मुर्गी मालिक रवि ने अधिकारियों से मामले की जांच करने और मुर्गियों की मौत का कारण का पता लगाने की मांग की है।

अन्य समाचार