मुख्यपृष्ठनए समाचारचीफ जस्टिस ने सरकार को झाड़ा : १४ दिनों तक कोई कार्रवाई...

चीफ जस्टिस ने सरकार को झाड़ा : १४ दिनों तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? …मणिपुर में महिलाओं से बर्बरता

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर हिंसा को लेकर सरकार से तीखे सवाल किए हैं। कोर्ट ने पूछा है कि ४ मई को २ महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया गया, लेकिन एफआईआर १८ मई को दर्ज हुई। १४ दिन तक पुलिस ने कुछ क्यों नहीं किया? इसके साथ ही अदालत ने कहा कि जो ६,००० एफआईआर दर्ज हुई हैं, उनका वर्गीकरण क्या है? कितनी एफआईआर महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़ी हैं? कितनी जीरो एफआईआर हैं? इन तमाम मामलों में क्या कार्रवाई हुई है? कितनी गिरफ्तारी हुई हैं? इसके जवाब में केंद्र सरकार ने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना उसकी प्राथमिकता है। जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। सरकार को इस बात पर कोई आपत्ति नहीं कि सीधे सुप्रीम कोर्ट जांच की निगरानी करे। मुकदमा भी राज्य से बाहर ट्रांसफर कर दिया जाना चाहिए।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट खुद संज्ञान लेकर यह सुनवाई कर रहा है। लेकिन मामले को लेकर कई याचिकाएं भी दाखिल हुई हैं। इनमें ४ मई की घटना में दुर्व्यवहार की शिकार दोनों महिलाओं की याचिका भी शामिल है। उनकी तरफ से बोलते हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि जांच सीबीआई को नहीं सौंपनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट अपनी तरफ से एसआईटी बनाए।
विश्वास जगाना जरूरी
याचिकाकर्ताओं की तरफ से इंदिरा जयसिंह, कॉलिन गोंजाल्विस, शोभा गुप्ता और वृंदा ग्रोवर जैसे वकीलों ने भी दलीलें दीं। उन्होंने राज्य सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए। यह भी कहा कि केंद्र सरकार भी हिंसा पर निष्क्रिय बनी रही। इंदिरा जयसिंह ने कहा कि जांच से भी पहले जरूरी है कि महिलाओं में बयान देने के लिए आत्मविश्वास जगाया जाए। इसके लिए महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक हाई पॉवर्ड कमिटी वहां भेजी जाए।
‘हिंसा को हम गंभीरता से लेंगे’
सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर सरकार से कई सवाल पूछे हैं। आज भी दोपहर २ बजे से सुनवाई जारी रहेगी। चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने मैतेई समुदाय के लिए पेश एक वकील को इस बात पर भी आश्वस्त किया कि यह सुनवाई निष्पक्ष है। चीफ जस्टिस ने कहा, ‘हिंसा किसी भी समुदाय के प्रति हुई हो, हम उसे गंभीरता से लेंगे। यह सही है कि ज्यादातर याचिकाकर्ता कुकी समुदाय की तरफ से हैं। उनके वकील अपनी बात रख रहे हैं। लेकिन हम पूरी तस्वीर देख रहे हैं।’
‘सभी बेटियों की रक्षा कीजिए’
सुनवाई के दौरान वकील बांसुरी स्वराज ने प. बंगाल, छत्तीसगढ़, केरल और राजस्थान का भी मामला रखा। उन्होंने कहा कि सिर्फ मणिपुर की ही नहीं, सुप्रीम कोर्ट को भारत की सभी बेटियों की रक्षा करनी चाहिए। बंगाल में पंचायत चुनाव प्रत्याशी को निर्वस्त्र किया गया। राजस्थान में अनुसूचित जाति की महिलाओं का उत्पीड़न हुआ। इन पर भी मणिपुर जैसा आदेश हो। हालांकि, चीफ जस्टिस ने साफ किया कि यह सुनवाई मणिपुर को लेकर शुरू की गई है, इसमें उसी पर विचार होगा।

अन्य समाचार