सामना संवाददाता / मुंबई
बदलापुर के आदर्श विद्यालय में दो बच्चियों के यौन उत्पीड़न की घटना के खिलाफ बदलापुर के लोगों ने मंगलवार को आठ घंटे तक रेल रोको प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर रेलवे ट्रैक से खदेड़ दिया। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया। इसके बाद पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और हजारों पर केस दर्ज किया गया है। राज्य सरकार को प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज आरोप तुरंत वापस लेना चाहिए और असंवैधानिक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए। इस तरह की मांग सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ पर किए पोस्ट में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने की है।
दो परीक्षाएं एक ही दिन होने से लाखों छात्रों का होगा नुकसान!
‘राज्य सेवा आयोग की परीक्षा को तत्काल स्थगित करो’
-आदित्य ठाकरे की मांग
राज्य में एमपीएससी और आईबीपीएस की परीक्षाएं २५ अगस्त यानी एक ही दिन होंगी, जिससे लाखों छात्रों का नुकसान होने की आशंका है। ऐसे में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे का कहना है कि राज्य सेवा आयोग की परीक्षा को तत्काल स्थगित कर आगे खिसकाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार युवाओं के बारे में बिल्कुल भी विचार नहीं करती है।
अपने पोस्ट में आदित्य ठाकरे ने मांग की है कि राज्य में सरकार को छात्रों के बारे में सोचना चाहिए और राज्य सेवा आयोग परीक्षा को तुरंत आगे खिसका देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा बार-बार हो रहा है, तो केंद्र के साथ उचित संचार और समन्वय होना चाहिए। सरकार की आलोचना करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि इस शासन को समझना चाहिए कि छात्रों के प्रति असंवेदनशील होने से काम नहीं चलेगा।
प्रदर्शनकारियों पर दर्ज मामले वापस हों
जनता के मुद्दों पर बेहद धीमी गति से काम कर रही सरकार के खिलाफ देशभर में नागरिक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कल जब बदलापुर में बच्चियों के यौन शोषण की घटना के विरोध में लोग सड़कों पर उतरे थे तब प्रदर्शनकारियों पर इसी ‘घाती’ सरकार ने लाठीचार्ज किया। उनके खिलाफ मामले दर्ज कराए। शहर में इंटरनेट सेवा बंद करा दी।