- तीन रैंप तैयार, सरकार के पास उद्घाटन का समय नहीं
सामना संवाददाता / मुंबई
एमएमआरडीए के तीन रैंप पिछले कुछ दिनों से तैयार होने के बावजूद उस पर आवागमन की रोक है, जबकि मुंबई में ट्रैफिक की समस्या को हल करने के लिए मुंबई में तेजी से काम किया जा रहा है। एमएमआरडीए नेक नीयत से कोशिश कर रहा है कि मुख्यमंत्री के हाथों इनका उद्घाटन हो लेकिन मुख्यमंत्री को इसके लिए समय नहीं मिल रहा है, जिससे ट्रैफिक की समस्या बनी हुई है। ऐसे में इन ‘फ्लाईओवर’ के खुलने का इंतजार कर रही जनता सरकार से यही पूछ रही है, मुख्यमंत्री जी आप उद्घाटन के लिए कब आओगे?
आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने बताया कि मुंबई में ३ जगहों पर फ्लाईओवर के रैंप तैयार हैं लेकिन मुख्यमंत्री को समय नहीं मिलने के कारण पिछले २० दिनों से इन्हें यातायात के लिए शुरू नहीं किया जा रहा है। इसमें घाटकोपर एक्सप्रेस वे पर छेड़ा नगर, कुर्ला में सांताक्रुज-चेंबूर लिंक रोड पर सीएसटी और हंस भृगा रोड को जोड़नेवाले दोनों हिस्से का समावेश है। गलगली के मुताबिक, पहले ही प्रोजेक्ट समय पर पूरा नहीं हुआ और जो प्रोजेक्ट देरी से पूरा हुआ है, उसके उद्घाटन में अभी भी समय लग रहा है। ऐसे में यदि मुख्यमंत्री को समय नहीं मिल रहा है तो पूर्ण हो चुकी परियोजना को परिवहन के लिए शुरू किया जाए, ऐसी मांग अनिल गलगली ने राज्य सरकार से की है।