मुख्यपृष्ठनए समाचार‘मातोश्री’ के बाहर प्रदर्शन करने वाले मुख्यमंत्री के सुपारीबाज! ...तस्वीर दिखाते हुए...

‘मातोश्री’ के बाहर प्रदर्शन करने वाले मुख्यमंत्री के सुपारीबाज! …तस्वीर दिखाते हुए संजय राऊत ने घातियों की उड़ाईं धज्जियां

सामना संवाददाता / मुंबई
वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के ‘मातोश्री’ निवास स्थान के बाहर प्रदर्शन करनेवाले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लोग थे। उन्हें पैसे देकर, सुपारी देकर भेजा गया था। ये सभी सुपारीबाज वर्षा बंगले अथवा मुख्यमंत्री के ठाणे निवास स्थान पर रहते हैं। इन शब्दों में घातियों की धज्जियां उड़ाते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत ने बाकायदा इसके सबूत भी सामने रखे।
मीडिया से सोमवार को बातचीत करते हुए संजय राऊत ने एक के बाद एक तस्वीर दिखाते हुए इस साजिश का पूरी तरह से बुर्का ही फाड़ दिया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि ‘मातोश्री’ के बाहर प्रदर्शन करनेवाले मुख्यमंत्री के सुपारीबाज और किराए के लोग थे। सुपारी का सारा खेल इस समय वर्षा बंगले और मंत्रालय की छठीं मंजिल से चल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के मौके पर ‘मातोश्री’ के बाहर १०-२० लोग आए और नारे लगाए। इस कानून में संशोधन पर अभी संसद में चर्चा होनी बाकी है। यह विधेयक चर्चा के लिए संयुक्त संसदीय समिति के पास गया है। उस कमेटी में सभी दलों के लोग हैं। कमेटी में इस पर चर्चा होगी। लेकिन उससे पहले मुंबई और महाराष्ट्र में माहौल खराब करने के लिए बेईमान घाती गुट द्वारा मुस्लिम समाज के कुछ लोगों को ‘मातोश्री’ भेजा गया था। इस मौके पर राऊत ने कुछ तस्वीरें भी दिखार्इं। ‘मातोश्री’ के बाहर प्रदर्शन करनेवालों में सलमान शेख, अफरात सिद्दीकी, इलियास शेख, अकरम शेख, जिशान चौधरी, इमरान शेख, अकबर सैयद की मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, सांसद नरेश म्हस्के और मुख्यमंत्री की पत्नी के साथ की तस्वीरें भी संजय राऊत ने मीडिया के सामने रखीं।
अहमदशाह अब्दाली और उसके सुपारी गैंग चुनौती देकर दिखाएं
अहमदशाह अब्दाली महाराष्ट्र के भूमिपुत्रों में झगड़ा लगाने की कोशिश कर रहा है। हमने कहा था कि बीड की घटना से शिवसेना का कोई लेना-देना नहीं है। इसलिए आप हमें किस तरह की चुनौतियां दे रहे हैं? बालासाहेब ठाकरे के बेटे, शिवसेना को? हम महाराष्ट्र में भूमिपुत्रों के बीच झगड़े पैदा नहीं करना चाहते हैं और अगर कोई ऐसा करता है तो हम इसे स्वीकार नहीं करते हैं। महाराष्ट्र को एकजुट रहना चाहिए। हमें धमकियां देते हो, महाराष्ट्र को लूटनेवाले, मराठी अस्मिता को पैरों तले रौंदने वाले अहमदशाह अब्दाली और उसके सुपारी गैंग को धमकी, चुनौती देकर दिखाएं। इस तरह का हमला भी संजय राऊत ने किया।

घातियों का रोज मुखौटा फाड़ा जा रहा है। दो दिन पहले ठाणे में भगवा सप्ताह के मौके पर अंधेरे का लाभ उठाते हुए शिवसेनापक्षप्रमुख पर कुछ फेंकने की कोशिश की गई। इसमें भी इन्हीं के लोग हैं। इनमें से कितने लोग ठाणे के थे? सभी बाहर से आए सुपरीबाज लोग थे। सत्ता परिवर्तन के बाद हम देखते हैं।
-संजय राऊत, शिवसेना नेता व सांसद

अन्य समाचार