उमेश गुप्ता / वाराणसी
वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल में बच्चा चोरी करनेवाले गिरोह का पर्दाफाश कर भेलूपुर और लंका पुलिस ने तीन महिलाओं समेत दस सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरोह द्वारा चोरी कर मुंह मांगी कीमत पर बेचे गए तीन बच्चों को भी बरामद किया है। गौरतलब है कि पिछले १४ मई की देर रात भेलूपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्र शुक्ल संस्थान के पास सड़क के किनारे सो रहे दंपति संजय कुमार व उनकी पत्नी मानवी के पास से उनके दो साल के बच्चे का अपहरण कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के शिवदासपुर के सिंदूरिया पोखरे के संतोष गुप्ता को गिरफ्तार कर उस बच्चे की बरामदगी की थी। इसी के साथ इस बात का खुलासा भी हुआ था कि संतोष अंतरराज्यीय गिरोह से संबंध है। गिरोह अबतक विभिन्न राज्यों से ५० से अधिक बच्चों को चुराकर बेच चुका है।
इस खुलासे के बाद से पुलिस संतोष की निशानदेही पर छापे मार रही थी। इस दौरान तीन महिलाओं समेत दस लोग पकड़े गए। मंगलवार को पुलिस ने दस और लोगों को गिरफ्तारी के साथ तीन बच्चों की बरामदगी कर खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि गरोह के तार बिहार, राजस्थान व झारखंड से जुड़े हैं। गिरोह पहले रेकी करता है और फिर बच्चों को चुराकर नि:संतान दंपतियों को मुंहमांगी कीमत पर बेच देता है। गिरोह ने इससे पहले नदेसर में सड़क के किनारे से दो साल के बच्चे, नगवां स्थित एक मकान से पांच माह की बच्ची और चौकाघाट से एक बच्ची का अपहरण किया था। इसके अलावा प्रयागराज के अलोपीबाग स्थित ओवरब्रिज के नीचे से एक बच्चा और मिर्जापुर के विंध्याचल स्टेशन के समीप से एक लड़का व लड़की का अपहरण किया था।