आईपीएल २०२४ में हार्दिक पंड्या का शो बेहद फ्लॉप रहा है। इस सीजन में न तो उनकी कप्तानी चली और न ही बल्ला! उन्होंने १२ मैचों में १९८ रन बनाए हैं। कई मौकों पर जब टीम को उनसे एक आतिशी पारी की उम्मीद थी, ऐसा खेलने में वह विफल रहे हैं। उनके बल्ले से इस सीजन में एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। इतना ही नहीं वह गेंदबाजी में भी कुछ खास नहीं कर सके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम का आखिरी हुआ मुकाबला छोड़ दें, जिसमें उन्होंने तीन विकेट चटकाए थे, तो वह बाकी ११ मैचों में सिर्फ ८ विकेट ही झटकने में कामयाब रहे हैं। मुंबई इंडियंस को अभी इस सीजन में दो और मैच खेलने हैं। ११ मई को कोलकाता नाइटराइडर्स और १७ मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई का मैच है। हार्दिक पंड्या ने शायद ही कभी ये सोचा होगा कि मुंबई इंडियंस में उनकी वापसी इस कदर खराब साबित होगी। अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को लगातार २ सीजन आईपीएल फाइनल में पहुंचाने के बाद वे मुंबई में लौटे थे, जिसे लेकर शुरुआत में तो मुंबई के पैंâस में खासा उत्साह था, लेकिन जब उन्हें रोहित शर्मा की जगह टीम का कप्तान नियुक्त किया गया तो ये जोश गुस्से में बदल गया और उसके बाद से ही वो लगातार निशाने पर हैं। अब उनकी कप्तानी में टीम इस सीजन में सबसे पहले प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। साथ ही हार्दिक की कप्तानी पर खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि सीनियर खिलाड़ियों ने उनके तरीकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।