मुख्यपृष्ठनए समाचारमोदी की नाक के नीचे चीन चल रहा गंदी चाल ... LAC...

मोदी की नाक के नीचे चीन चल रहा गंदी चाल … LAC के पास बनाई ६ नई हेलीस्ट्रिप!

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही दावा कर रहे हों कि एलएसी के हालात अच्छे हैं, लेकिन चीन बॉर्डर पर ड्रैगन अपनी गंदी चाल चलने से बाज नहीं आ रहा है। चीन ने एक बार फिर से बॉर्डर पर साजिश रचना शुरू कर दिया है। लद्दाख से लगनेवाली वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की सेना ने छह नई हेलीस्ट्रिप बनाई हैं। सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए इसका खुलासा हुआ है। जिस जगह पर हेलीस्ट्रिप बनाई गई हैं, वो वेस्टर्न तिब्बत में मौजूद हैं। लद्दाख के डेमचोक से इन हेलीस्ट्रिप की दूरी १०० मील है, जिसकी वजह से खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाता है। बता दें कि ये हेलीस्ट्रिप वेस्टर्न तिब्बत में मौजूद है, जो भारत की सीमा सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हो सकता है। हेलीस्ट्रिप बनाने की शुरुआत अप्रैल, २०२४ में हुई थी। चीन लगातार एलएसी पर दखल दे रहा है, लेकिन देश के पीएम खामोश हैं। आज वे चीन का नाम तक नहीं ले पा रहे।

अन्य समाचार